संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
कोरबा ।। 08- जुलाई – 2024 ।। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में देर रात हुई आग लगने की घटना में मुस्कान पेट्रोल पंप खाक होने से बाल-बाल बच गया। पेट्रोल पंप के परिसर में टंकी के पास मौजूद 4 वाहन जल गए। मची अफरा-तफरी के बीच आग पर काबू पा लिया गया।
घटना के संबंध में कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार की मध्य रात लगभग 12:30 से 1 बजे के बीच इमलीछापर कुचेना मार्ग में स्थित मुस्कान पेट्रोल पंप परिसर में खड़े तीन वाहनों में से एक वाहन में आग लग गई। एक पिकअप वाहन जो फ्यूल परिवहन में लगी हुई थी, वह पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी थी और उसी में चिंगारी निकलने के साथ आग बुझाने के लिए पेट्रोल पंप में मौजूद अग्निशमन यंत्रों व बालू से आग बुझाने की कोशिशों के बीच का आग भड़क उठी। फ्यूल वाहन में लगी आग निकट खड़े क्रेन,माल वाहक ऑटो और एक स्कूटी तक भी पहुंच गई। देखते ही देखते ही आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाने के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। नगर निगम, एनटीपीसी,एसईसीएल के दमकल वाहन को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहनों में लगी आग को काबू किया। इस दौरान पेट्रोल पंप तक आग को पहुंचने से रोकने के लिए एहतियातन उपाय भी किए जाते रहे। अंततः आग पर काबू पा लिया गया और पेट्रोल पंप सुरक्षित बच गया। इस घटना में आग की चपेट में आए चार वाहन पूरी तरह जल गए हैं। किसी तरह की जनहानि इस पूरे घटनाक्रम में नहीं हुई है। आग लगने की पहली वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है।