---Advertisement---

अस्थिबाधित दिव्यांगजन को कलेक्टर द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल किया गया प्रदाय

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

सूरजपुर ।। 09 जुलाई 2024 ।। अस्थिबाधित दिव्यांगजन को मोटराईज्ड ट्रायसायकल कलेक्टर श्री रोहित व्यास के द्वारा प्रदाय किया गया है। ग्राम-केशवनगर, जनपद पंचायत-सूरजपुर के ऋतुंजा शर्मा, आ० श्री संजय शर्मा, ने मोटराईज्ड ट्रायसायकल के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया था। विभाग द्वारा आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास के माध्यम से उनके द्वारा मांगे गये उपकरण उपलब्ध कराये गये है। मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्राप्त करने के पश्चात आवेदिका ने खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment