सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में सूरजपुर को बाल विवाह मुक्त करने के लिए जिले की संयुक्त टीम लगातार प्रयासरत है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को सूचना प्राप्त हुई की एक 18 वर्ष बालक का विवाह प्रेम नगर विकासखंड एंव 15 वर्षीय बालिका का विवाह भैयाथान विकासखंड के एक गॉव में सम्पन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर तत्काल दो टीम बनाई बनाई गई और मौके के लिए रवाना किया गया ।
जांच पर पाया गया के दोनो स्थान पर बाल बिवाह सम्पन्न करने की तैयारी है मण्डप लगे हुए है और दोनो स्थान पर मेहमान भरे है। सूचना सही थी बालक जहॉ 18 वर्ष की आयु भी पूरा नहीं किया था वही बालिका 15 वर्ष की आयु की थी दोनों स्थान पर समझाइश दिया गया । उन्हें कानूनी एंव सामाजिक बिन्दुओं की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह के होने वाले दुष्प्रभाव की भी जानकारी दिया गया कम उम्र मे विवाह करने मे आने वाली कठनाईयो के संबध मे जानकारी दी गई दोनो स्थान मे समझाइश पर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही की गई पंचनामा,कथन लिया गया असैर मडंप को उजाड़ दिया गया जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने सूचना कर्ता को सजग रहने को कहॉ और बाल विवाह रोक दिये जाने की जानकारी दी कल फिर सूचनाकर्ता द्वारा सूचित किया गया की भैयाथान मे रोंके गये बाल विवाह को सम्पन्न करने की तैयारी चल रही है बारात भी आ रहा है सूचना प्राप्त होते ही जिला कार्यक्रम अधिकरी श्री रमेश साहू ने एसडीएम भैयाथाम को सूचना दी मौके पर भैयाथान तहसीलदार श्री संजय राठौर परियोजना अधिकारी इमरान अख्तर एंव अंजीत लकड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे तब पता चला बारात आ गयी है और विवाह करा दिया जाएंगा बालिका पक्ष से बात करने पर पता चला कि लड़की पक्ष वाले बारात रोकने की बात कह रहे थे लड़के वाले बोले कि विवाह करेगंे संबंधीत अधिकारी ने बालिका का विवाह हो जाने के अंदेषा से बालिका को पंचनामा बनाकर बालिका को बाल कल्याण समिति मे प्रस्तूत कर सखी वन स्टाप सेंटर मे आश्रय हेतु लाया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल परियोजना अधिकारी मो इमरान अख्तर संरक्षण अधिकारी अखिलेश सिंह परामर्शदाता जैनेन्द्र दुबे माया राजवाड़े प्रभारी परियोजना अधिकारी अंजली महिलांगे, स्वेता सोनवानी, जयश्री केवर्थ पर्यवेक्षक, एएसआई महेन्द्र सिंह मरावी,प्यासी विनोद प्रताप सिंह,हेमंत सिंह, चंद्रकांत मुुंजनी, पिताम्बर सिंह, राकेश सिंह, अंजीत लकड़ा पवन धीवर चाइल्डलाइन शीतल सिंह, रमेश साहू सरपंच श्री जगलाल सिंह उपस्थित थे।