संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
सुरजपुर।। आज दिनांक 13 जुलाई 2024, बिड़ला ओपन माइंड स्कूल के संयोजन में, सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, अंबिकापुर ने “स्वच्छ भारत” थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक घोषित स्वच्छता पखवाड़ा के अनुसार आयोजित किया गया था।
बीपीसीएल और बिरला ओपन माइंड स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार बिरला ओपन माइंड स्कूल, अंबिकापुर परिसर में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में लगभग 120 छात्रों ने भाग लिया है।
छात्रों को हमारी जलवायु और पर्यावरण के बारे में बताने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता के अलावा, वृक्षारोपण भी 20 नग के साथ स्कूल परिसर में किया गया ।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस तरह के कार्यक्रम हमेशा हमारे बच्चों में हमारे पर्यावरण के बारे में अच्छी आदतें पैदा करके समाज में सही संदेश देते हैं
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सूरज मित्तल, प्राचार्य मिस मोना बरखतीया एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के विनय कुमार TM GAS सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।