---Advertisement---

राष्ट्रीय शालेय खेल में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को चेक प्रदान किया गया

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू 

सूरजपुर ।। 16 जुलाई 2024 ।। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं धाविका कु० सोनिका राजवाड़े पिता श्री भूपेन्द्र राजवाड़े, कक्षा 12वीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर की छात्रा ने  SGFI (School Games Federation Of India)  द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024, चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) में अपना जौहर दिखाते हुए 3000 मी० एवं 1500 मी० रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 गोल्ड मेडल पर प्राप्त किया साथ ही 4000 मी० क्रॉस कंट्री दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर कु० सोनिका राजवाड़े को  SGFI  की ओर से गोल्ड पदक पर 21000-21000 रू. के दो चेक एवं रजत पदक पाने पर 15000 रू. का चेक विधायक श्री भूलन सिंह मराबी विधायक प्रेमनगर जिला-सूरजपुर के हाथों प्रदाय किया गया एवं कैलाश कुमार पिता श्री भूनेश्वर कुमार कक्षा 9वीं के छात्र ने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 फेंसिंग (तलवारबाजी) – जगदलपुर (छ०ग०) में अपना हुनर दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने पर उन्हें 10000 रू. का चेक प्रदान किया गया।

IMG 20240716 180343

इस अवसर पर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल एवं जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी एवं कार्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment