संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
प्रतापपुर क्षेत्र में हाथी ने मचाया उत्पात 🐘
ग्रामीणों में फैला दहशत का माहौल
वन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता पर उठ रहे कई सवाल
सूरजपुर ।। 18 जुलाई 2024 ।। जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का उत्पात लगातार जारी है ।
बीती रात अपने दल से बिछड़े एक हाथी ने बड़वार क्षेत्र में एक हाथी ने उत्पात मचाते हुए जुमर अली, कुपेश यादव एवं जवाहिर यादव के घर, बाड़ी को तोड़ डाला । इसके अलावा कई ग्रामीणों के खेत में लगे फसलों को भी रौंद दिया ।
गौरतलब है कि रमकोला सेंचुरी तथा घुई रेंज के अंतर्गत भेलकछ , घूई, रमकोला, बरपटीया , दुलदुली, बोंगा, बड़वार, गोविंदपुर, धूमाडांड सहित नरोला आदि गांवों में आए दिन हाथियों के उत्पात की ख़बरें आती रहती हैं । कुछ दिन पहले ही एक हाथी प्रतापपुर क्षेत्र के एक विधालय के नजदीक विचरण करते देखा गया था । ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है । ग्रामीणों की मांग है कि जो हाथी कई दिनों से स्वच्छंद विचरण करते हुए घरों और फसलों नुकसान पहुंचा रहा है उसे फ़ौरन रमकोला स्थित एलिफेंट रिजर्व पार्क में डाल देना चाहिए जिससे जान – माल का नुकसान न हो और ग्रामीणजन दहशत के साए से बाहर निकल सकें । अब देखना यह कि खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा निकट भविष्य में क्या कार्यवाही होती है जिससे कि जनमानस राहत की सांस ले सकें ।