---Advertisement---

शिशु संरक्षण माह का किया गया शुभारंभ , पिलाई जाएगी बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन की सिरप

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू 

सूरजपुर/ 19 जुलाई 2024/*  जिले में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ आज जिला चिकित्सालय में किया गया। जिले में 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

IMG 20240719 182801

इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने उपस्थित माताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए अपील किया है कि सभी अपने बच्चों को इस संरक्षण माह की अवधि में दी जानी वाली दवाइयों की खुराक अवश्य दिलवाएं एवं शत प्रतिशत रूप में इस आयोजन को कार्यान्वित करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य के लिए इस शिशु संरक्षण माह की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए इस आयोजन को सफल बनाएं।

गौरतलब है कि  05 वर्ष से कम आयु के  शिशुओं में कुपोषण जनित बीमारियों में कमी लाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 09 माह से 05 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन ए अनुपूरण शिशु संरक्षण माह के माध्यम से दिया जाना है। शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत सत्र आयोजन कर विटामिन ए की खुराक, आई.एफ.ए.सिरप, डयू बच्चों का टीकाकरण, बच्चों का वजन,गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में आहार की प्रदायगी की जाएगी।

शिशु संरक्षण माह अंतर्गत तय समय में लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर अपने बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप की दवा पीला सकते हैं।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment