सूरजपुर। संयुक्त जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार बंधुओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया। इस समारोह का उद्देश्य न केवल होली का पर्व मनाना था, बल्कि मीडिया और प्रशासन के बीच संबंधों को मजबूत करना भी था।
कलेक्टर एस. जयवर्धन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन व सभी पत्रकार बंधुओं के बीच होली पर्व की शुभकामनाओं का आदान प्रदान हुआ।

















