---Advertisement---

कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी को लेकर लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक का किया गया आयोजन

Follow Us

चैत्र नवरात्रि के दौरान लाइव प्रसारण के जरिए किया जा सकेगा माता का दर्शन

नवरात्रि के 09 दिनों के लिए घोषित होगा तम्बाकू मुक्त क्षेत्र

सूरजपुर। आगामी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जिले के मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम में कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की लिए आज कुदरगढ़ मंदिर परिसर में लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के सामान्य सभा की बैठक का आयोजन श्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की उपस्थिति में किया गया। इस बैठक में महोत्सव के दौरान में स्थल में नागरिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित करने को लेकर विभिन्न मुद्दों, दिए गए सुझावों एवं कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

IMG 20250316 WA0016

इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस नाथ रजवाड़े, भीमसेन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, अनिल सिंह मेजर, ओमकार पाण्डेय, सुभाष गोयल सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, एस डी एम ओडगी सागर सिंह, जनपद सीईओ डाॅ नृपेंद्र सिंह जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष पैकरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट के निरंतर बैठक से मंदिर क्षेत्र के विकास की गति तीव्र हुई है। अभी रोप वे की मांग पूर्ण नहीं हुई पाई है पर शीघ्र ही यह पूरी होगी जिससे हर वर्ग के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन निरंतर इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा विकसित करने के दिशा में कार्य कर रही है।

IMG 20250316 WA0014

बैठक के दौरान कलेक्टर एस जयवर्धन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने, महोत्सव के दौरान पार्किंग एवं शौचालय व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान कचड़ा, प्लास्टिक एवम तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए सभी उपाय करने को कहा। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई, सीढ़ियों की साफ सफाई, सभी आवश्यक जगहों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जयवर्धन ने महोत्सव के लिए नियुक्त किए गए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment