सूरजपुर ।। 22 जुलाई 2024 ।। आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कानून व्यवस्था के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन में बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताई। उन्होंने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों से जिले के विभिन्न जाति के लोगों एवं सामाजिक तथा धार्मिक समुदाय के मध्य सदभाव और सौहार्द निरंतर कायम रखने की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति न उत्पन्न किया जा सके इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन को सतर्क एवं तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान जिले में होने वाली किसी भी प्रकार की रैली प्रदर्शन या आंदोलन को लेकर उन पर बराबर नजर रखने के निर्देश जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा बैठक के दौरान दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, आगजनी आदि जैसी आकस्मिक रूप से उत्पन्न होने वाली स्थिति में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिले में नशीली दवाओं की अवैध आपूर्ति को रोकने और विशेषकर युवाओं समेत जिला के निवासियों को इनसे सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए।