प्रधानमंत्री के दौरा कार्यक्रम और संगठन विस्तार को लेकर हुई थी बैठक
जिला, जनपद और नगरीय निकायों के जनप्रतिधियों को किया गया सम्मानित
सूरजपुर। प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरा कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि आगामी 30 मार्च बिलासपुर के बिल्हा में आयोजित होने वाले जनप्रतिधि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होने जा रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकायों के चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत हासिल हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने तथा उनमें उर्जा का संचार करने जनप्रतिधि सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन के लिहाज से अधिक से अधिक भीड़ एकत्र करने का प्रयास भाजपा द्वारा लगातार किया जा रहा। इसी तारतम्य में प्रदेश के प्रायः सभी जिलों में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है। इधर सूरजपुर में भी भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन सहित जिला और मंडल स्तर पर संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मान की कड़ी में नगर पंचायत बिश्रामपुर के निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव सहित वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद और उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान को भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी , समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।