---Advertisement---

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 के कक्षा 12 वीं की परीक्षा सफलता पूर्वक हुई सम्पन्न

Follow Us

सूरजपुर। छ०ग० माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 दिनांक-22.03.2025 को कक्षा 12वीं, विषय-गणित (204/804), कम्प्यूटर अप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) (151), भारतीय संगीत (161), चित्रकला (162), नृत्य कला (163), स्टेनो टायपिंग (164), कृषि (कला) (165), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332) की परीक्षा सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-288 में से उपस्थित-282 एवं 06 अनुपस्थित रहे। जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment