---Advertisement---

तहसील साहू संघ ने धूमधाम से मनाई मां कर्मा जयंती

Follow Us

नीरज साहू 

साहू समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान 

सूरजपुर। जिला मुख्यालय सूरजपुर में तहसील साहू संघ सूरजपुर की ओर से भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर साहू समाज के सभी सदस्य दुर्गा बड़ी भैयाथान रोड सूरजपुर से बाजा गाजा के साथ शोभा यात्रा के रूप में सैकड़ो की संख्या में रैली निकाल कर माता कर्मा चौक पहुंचे और माता कर्मा चौक में पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जोखन साहू ने कहा कि माता कर्मा साहू समाज की आराध्य देवी है जिन्होंने साहू समाज के हितों की रक्षा अपने भक्ति के माध्यम से की और उनके द्वारा बताए गए रास्ते में साहू समाज को चलना चाहिए और धर्म के क्षेत्र में हमें आगे रहना चाहिए पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू ने कहा कि साहू समाज पहले बात हुआ था परंतु अब हम एक होकर संगठन के सूत्र में फिर हो रहे हैं और हमारे समाज की ताकत देखने को भी मिल रही है समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे हमारे समाज का जीवन स्थल ऊंचा उठ सके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू ने कहा कि सूरजपुर जिले में हमारी संख्या बहुतायत में है और हमारा समाज अब राजनीतिक सामाजिक तथा धार्मिक क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रहा है आने वाले समय में हमारी भूमिका समाज के प्रति और बढ़ने वाली है हम सब एकजुट होकर समाज के सभी कार्यों में भाग ले।

तहसील साहू संघ ने धूमधाम से मनाई मां कर्मा जयंती

वरिष्ठ जन तथा नवनिर्वाचित पार्षदों का किया गया सम्मान

तहसील साहू संघ सूरजपुर के द्वारा माता कर्मा चौक में कार्यक्रम करते हुए नगर पालिका परिषद सूरजपुर में साहू समाज के नवनिर्वाचित 6 पार्षद मैं से वार्ड क्रमांक तीन से प्यारेलाल साहू वार्ड क्रमांक 5 से प्रशांत साहू वार्ड क्रमांक 7 से गैबिनाथ साहू वार्ड क्रमांक 13 से पवन साहू वार्ड क्रमांक 14 से राजेश साहू वार्ड क्रमांक15 से पिंकी साहू निर्वाचित हुए थे जिनका सम्मान तहसील साहू संघ सूरजपुर की ओर से फूलमाला एवं शॉर्ट शाल श्रीफल भेंट कर किया गया साथ ही साथ-साथ समाज के वरिष्ठ जनों में जिला अध्यक्ष जोखन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष अशोक साहू, सुशील साहू, राम प्रान साहू, ओम प्रकाश साहू को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर साहू समाज के राम जी साहू मनीष साहू, दीपक साहू, रमेश साहू, महेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू , विशाल साहू, रामविलास साहू व्याख्याता, मनोज कुमार साहू एबीओ, अशोक साहू डबरीपारा, रमेश साहू श्रम कार्यालय, दयाराम साहू, आत्माराम साहू, गिरधारी साहू , मुरारी साहू, विकास साहू, संतलाल साहू,भागीरथी, निरज साहू, नरेंद्र साहू, शिव शंकर साहू, लालजी साहू महेंद्र साहू, सोनू साहू, धर्मेंद्र साहू, बबल साहू, राकेश साहू, देवंती साहू, आशा साहू, बबली साहू, राजकुमारी साहू, सुमित्रा साहू, छाया साहू, मोनिका साहू, पार्वती साहू, सहित समाज के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment