---Advertisement---

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता 

Follow Us

प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह ग्राम कोट पटना में हो रहा है आयोजन 

चार दिवसीय भक्तिमय आयोजन में हर दिन सैकड़ों की संख्या में जुट रहे मानस प्रेमी

सूरजपुर। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह ग्राम कोट पटना में रामचरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया।

बता दें कि बीते वर्ष की भांति इस बार भी रामचरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता में मानस मंडलियां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं l हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक धाराप्रवाह चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 104 मानस मंडलियों ने भाग लिया है।

भव्य कलश यात्रा के शुरू हुआ रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता 

मानस मंडलियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिदिन 25 गायन वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। बालक, बालिका,महिला एवं पुरुषों की मानस मंडलियां अपने मधुर और भक्तिमय गायन वादन ने पूरे क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।

भव्य कलश यात्रा के शुरू हुआ रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता 

इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि सभी मानस मंडलियों की प्रस्तुति पर उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार की व्यवस्था भी रखी गई है। इसके अलावा सभी मानस प्रेमियों, भक्तों और आगंतुकों के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है।

भव्य कलश यात्रा के शुरू हुआ रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता 

30 मार्च से प्रारम्भ यह मानस गायन वादन प्रतियोगिता का समापन 2 अप्रैल को किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस चार दिवसीय भक्तिमय आयोजन के दौरान प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी स्वयं शामिल होकर सभी भक्तों और मानस प्रेमियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

Leave a Comment