---Advertisement---

कच्ची दीवार के गिरने से दो युवती हुए घायल एक युवती गंभीर, दूसरे को आई मामूली चोटें

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

सूरजपुर ।। 23 – जुलाई 2024 ।। शहर हो या गांव , यदि आप बारिश के दिनों में आना – जाना कर रहे हैं तो हमेशा सावधान रहिए , अन्यथा जरा सी लापरवाही आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है ।

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में पेड़, बिजली के खंभे , छत, या फिर दीवार के अचानक से गिरने का खतरा प्रायः बना रहता है ।

IMG 20240723 182650

ऐसा ही एक मामला भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासापारा का सामने आया है। घटना ग्राम बासापारा के पनिकापारा की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच बजे के करीब रोपा लगाकर बासापारा से वापस अपने घर लौट रहे दो युवतियां जैसे ही पनिकापारा के राम सिंह के घर के पास पहुंची वैसे ही लगातार हो रही बारिश के कारण राम सिंह के घर की कच्ची दीवार परछी सहित भर भरा कर गिर गई। जिसके कारण दीवार के बगल से गुजर रही दोनों युवतीयां दीवार के मलबे में दब गए। मलबे में दबते ही युवतियों की चीख – पुकार सुन आस पास के ग्रामीणों ने दोनों युवतियों को मलबे से बाहर निकाला। जहां एक युवती को कमर में मामूली चोट आने की खबर मिली है जिसका स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। वहीं दूसरी युवती मलबे में दबने से बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने उसके परिजन को सूचना देने के बाद फ़ौरन 108 एंबुलेंस को बुलाकर युवती को जिला अस्पताल भेज दिया । ये परछी सहित दीवार मवेशियों को रखने के लिए बनाया गया था । दोनों युवतीयां ग्राम गंगोटी निवासी बताई जा रही हैं ।

खबर लिखे जाने तक जिला अस्पताल भेजी गई बेहोश युवती के हालत की जानकारी नहीं मिल सकी है ।

Leave a Comment