---Advertisement---

नगर पंचायत बिश्रामपुर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का परिचय बैठक हुआ सम्पन्न

Follow Us

उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान ने संभाला अपना पदभार 

विधायक ने किया उपाध्यक्ष चेम्बर का उद्घाटन

सूरजपुर। नगर पंचायत बिश्रामपुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिचय हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से नगर के विकास सहित जनसरोकार से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की गई। परिचय उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि आपस में तालमेल बनाकर कार्य करने पर ही नगर का विकास संभव है।

नगर पंचायत बिश्रामपुर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का परिचय बैठक हुआ सम्पन्न

वार्ड स्तर पर किए गए कार्य की समीक्षा और निगरानी आवश्यक है, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि तैयार और तत्पर रहें।

नगर पंचायत बिश्रामपुर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का परिचय बैठक हुआ सम्पन्न

चैत्र नवरात्र के अवसर पर विधायक भूलन सिंह ने समस्त नगरवासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने उपाध्यक्ष चैंबर का विधिवत् रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। उद्घाटन के बाद नवनियुक्त उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

नगर पंचायत बिश्रामपुर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का परिचय बैठक हुआ सम्पन्न

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव, उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, सीएमओ सुशील तिवारी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, बिश्रामपुर मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिरदार, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, इं. विनय सिंह, राजकिशोर चौधरी, दीनानाथ यादव, श्रीमती श्यामा पाण्डे, मोहिनी झा सहित समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Comment