---Advertisement---

समाधान पेटी पर अपनी समस्याओं के निदान के लिए लोगों ने डाले आवेदन

Follow Us

अब तक जिले में लगभग 23900 आवेदन हुए प्राप्त

सरकार से संवाद और समस्याओं की पहल को मिला व्यापक जनसमर्थन

सूरजपुर। सुशासन तिहार से जनमानस की आंकाक्षाओं को अभिव्यक्ति मिली है। सरकार से संवाद और समस्याओं के समाधान की इस पहल को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और आम जनता बड़ी संख्या में आवेदन देने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने तथा स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। शासन की लोकहितकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंच सकें, इसके लिए की गई यह पहल कारगर है। सुशासन तिहार अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत शिवपुर, अधिनापुर, पंपानगर, द्वारिकापुर, केशवनगर, माढर, खैरा, भकुरा, करसु, सोनपुर, सुदामानगर, बतरा, केनापारा एवं धरमपुर इत्यादि में सभी वर्ग के आवेदकों द्वारा आवेदन डाला गया है। इसके साथ ही इन सभी क्षेत्रों मंे अधिकारियों द्वारा व्यवस्था का सतत् निरीक्षण भी किया गया है। इसी कड़ी में जिले में अबतक लगभग 23900 आवेदन (10 अप्रैल की स्थिति तक) सामाधान पेटी में डल चुके है। आम जनता मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत, पेयजल, किसान क्रेेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए ओवदन लेकर पहुंच रही है। महिलाओं एवं बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में आवेदन किया है।

समाधान पेटी पर अपनी समस्याओं के निदान के लिए लोगों ने डाले आवेदन

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहा है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment