लगभग 4 दशक से शिक्षा के क्षेत्र में दे रहे थे अपनी सेवा ….
निरज साहू…..
सूरजपुर। विकासखंड भैयाथान के शा.पूर्व मा.शाला बंजा में कार्यरत शिक्षक मो.अजीजुल रहमान अंसारी के सेवानिवृत पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई सह सम्मान समारोह में शिक्षकगण के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर लोगों ने उनके लंबे समय के शैक्षणिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा एक भावुक विदाई गीत प्रस्तुति की गईं।
सेवानिवृत शिक्षक मो.अजीजुल रहमान अंसारी का सम्मान पत्र भी वाचन किया, जो शिक्षा जगत के लिए काफी प्रेरणा दायक है। श्री अंसारी के लगभग 4 दशक के सेवाकाल में इन्होंने कर्तव्य, निष्ठा, अनुशासन व समय की पाबंदी एवं नेतृत्व क्षमता के रूप में अपना पहचान बनाया। इस प्रकार प्रधान पाठक मो.अंसारी के प्रेरणा दायक सम्मान पत्र का वचन तामेश्वर कुशवाहा के द्वारा किया।
कार्यक्रम के अंत में सीएसी. बंजा 2 चंद्रप्रकाश, सीएसी 3 छत्रपाल सिंह तथा संकुल के समस्त कर्मचारी, ग्रामीण, अभिभावक जिनके सहयोग से भव्य विदाई सम्मान समारोह आयोजन किया जा सका तथा सीएसी बंजा 1 सतपाल ठाकुर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।