प्रदेश के सभी ग्लेजिंग यूनिट में कर रहे हैं दौरा
अपने पारंपरिक पेशे को लेकर कुम्भकार समाज की बढ़ी उम्मीदें
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में बोर्ड, आयोग और निगम में अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो गई है। सभी नवनियुक्त अध्यक्षों ने प्रायः अपना पदभार भी संभाल लिया है। ऐसे में माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त एवं तेजतर्रार अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती ने बोर्ड की जिम्मेदारी संभालते ही अपना दौरा तेज़ कर दिया है। इसी तारतम्य में उन्होंने तेलईकछार स्थित ग्लेजिंग यूनिट का दौरा किया जहां कुंभकार समाज के प्रतिनिधियों और माटीकला के शिल्पकारों के द्वारा उनका आतिशी स्वागत किया गया।
इसके बाद कुंभकार समाज द्वारा आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने माटी कला बोर्ड के दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि माटी कला बोर्ड के उद्देश्यों पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ग्लेजिंग यूनिट के बदहाल व्यवस्था को सुधार कर सभी तापभट्ठियों को शीघ्र चालू करने का प्रयास किया जाएगा।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्लेजिंग यूनिट को ठेका प्रथा के माध्यम से संचालन करने की योजना उचित नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुंभकार समाज और माटी शिल्पकारों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर कुम्हार समाज विकास समिति के जिलाध्यक्ष भागवत प्रजापति, संगठन मंत्री सरजू प्रजापति, महामंत्री संतोष प्रजापति, ग्राम समिति अध्यक्ष राधेकृष्ण प्रजापति, दिनेश प्रजापति, रितेश प्रजापति, संतलाल प्रजापति,रामनारायण प्रजापति, अनिल प्रजापति, विकास अधिकारी प्रमोद डेविड, मास्टर ट्रेनर क्षीरसागर पाण्डेय, श्रीमती उर्मिला प्रजापति, सुषमा प्रजापति एवं चंदा प्रजापति सहित कुम्भकार समाज सैकड़ों कार्यकर्ता और शिल्पकार मौजूद रहे।