सभी छात्रों ने पृथ्वी की सुंदरता को बनाए रखने लिया संकल्प
सूरजपुर – पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में साधुराम विद्या मंदिर, सूरजपुर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह स्कूल परिसर में सभी छात्रों और शिक्षकों के एकत्र होने के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय ने पृथ्वी दिवस की आवश्यकता और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतर्गत “Have a Talk” का दूसरा सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तम मिश्रा (रेंजर ऑफिसर, प्रतापपुर) को आमंत्रित किया गया। उन्होंने छात्रों को पेड़ लगाने, पृथ्वी को स्वच्छ रखने और 3R’s—Reduce, Reuse और Recycle के महत्व को समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वन्य जीवों और वृक्षों को बचाना और उनका सम्मान करना पृथ्वी के संरक्षण के लिए आवश्यक है।
मिश्रा ने बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत किया।
प्रमुख गतिविधियाँ:
स्वच्छता अभियान: छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु विद्यालय और उसके आसपास सफाई की। तथा विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए पौधों में पानी देकर उनकी देखभाल की का संकल्प लिया
बर्ड वॉटर फीडर प्रोग्राम: पक्षियों के लिए पानी के बर्तन पेड़ों पर लगाए गए, जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता: छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से ‘धरती बचाओ’ का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. राहुल अग्रवाल, एसएमसी समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप-प्राचार्य दिनदयाल तिवारी सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम और कर्तव्य भावना भी विकसित की।