समर्थकों ने उत्साह के साथ किया आतिशी स्वागत
समय और अनुशासन के पाबंद माने जाते हैं नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा
सूरजपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बोर्ड और निगम के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। घोषणा होते ही सभी नवनियुक्त अध्यक्षों ने क्षेत्रगत दौरा शुरू कर दिया है। इसी बीच छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा का नगर पंचायत बिश्रामपुर क्षेत्र में आगमन हुआ। नवनियुक्त अध्यक्ष के आगमन पर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसके बाद नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रविशंकर बऊवा के निवास पर एक मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के के दौरान अपने उद्बोधन में अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार लोकहित में कार्य कर रही है। जनता की मांग और शिकायत को जानने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंत्यावसायी विभाग के माध्यम लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने अवसर अवसर प्राप्त होता है। अधिक से अधिक लोगों इसका लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास जारी है। इसके अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करते हुए सुरेन्द्र कुमार बेसरा संजय गवेल के निवास स्थान कुरूवा पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से भेंट मुलाकात किया।
गौरतलब है कि सुरेन्द्र कुमार बेसरा एक स्वयंसेवक के रूप में अपने अनुशासन और वक्त के पाबंद माने जाते हैं।
अपनी सक्रियता और काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सुरेन्द्र कुमार बेसरा अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संबंधित विभाग को सफलता की राह पर कहां तक ले जा पाते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, जिला मंत्री श्रीमती श्यामा पाण्डे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रामानंद जायसवाल, श्रीमती आमवती नेताम, श्रीमती भारती गुप्ति,महेश गुप्ता, पत्रकार राजेन्द्र पासवान, सूरज सेट्टी , राजकिशोर चौधरी, शशि मिश्रा, श्यामू साहू, राजेश गर्ग, हेमराज, पार्षद विनोद सरबटे, पिंटू , रविन्द्र मानिकपुरी, राजकुमार सिन्हा, राजकुमार मौर्य, रवि सारथी, श्रीमती विमला सिंह, मनोज गुप्ता, अलंकार नायक, निराकार नायक एवं गंगाधरन सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।