विकासखंड प्रतापपुर क्षेत्र का है मामला
कलेक्टर ने जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बुलाई बैठक
सूरजपुर। एसईसीएल द्वारा नए खदान खोलने की योजना को लेकर आयदिन प्रभावित क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण , रोजगार एवं मुआवजे को लेकर नए नए मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच विकासखंड प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मदननगर , जगन्नाथपुर , कनकपुर एवं गणेशपुर के सैकड़ों ग्रामीण भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं SECL प्रबंधन पर गलत नीतियों से भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाया है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों कहा कि हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोयला खदान हेतु ग्रामसभा के प्रस्ताव पास किए बिना तथा बिना सूचना के भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जबकि दूसरी तरफ ग्रामीणों ने खुद ही बताया कि secl प्रबंधन ग्रामसभा के प्रस्ताव पास होने के साथ साथ कोल बेयरिंग एक्ट का हवाला दे रही है। जिला प्रशासन एवं SECL प्रबंधन जवाब से असंतुष्ट secl प्रभावित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति के समक्ष मौखिक रूप से अपना पक्ष रखा। गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक आयोजित कर जल्द ही secl प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने की योजनाओं पर चर्चा की गई है।