SECL बिश्रामपुर महाप्रबंधक डॉ संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ
विगत 30 वर्षों से श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क सेवा कर रहा है ज्ञानोदय एसोसिएशन
सूरजपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ज्ञानोदय एसोसिएशन ने दिव्यांग बच्चों के उत्थान में एक नया पहल किया है। जिसकी चर्चा जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक हो रही है।
गौरतलब है कि कोयलांचल बिश्रामपुर में स्थित सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन विगत 30 वर्षों से लगातार दिव्यांग बच्चों विकास के लिए काम कर रही है। इस संस्था में श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय विद्यालय संचालित है। इसी क्रम में संस्था द्वारा 5 से लेकर 18 वर्ष तक के उम्र के मानसिक दिव्यांग बच्चों के बौद्घिक विकास के लिए विशेष आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया। नए शिक्षा सत्र 2025 – 26 से प्रारम्भ होने वाले इस विद्यालय का शुभारंभ SECL बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर महाप्रबंध डॉ. संजय कुमार सिंह ने संस्था में रहने सभी दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर उनके शिक्षकों से क्लासरूम एवं हॉस्टल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात संस्था द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्था के दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर महाप्रबंध डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय है। इसके साथ उन्होंने कहा कि ज्ञानोदय एसोसिएशन का दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए किया जा रहा प्रयास चांद को छूने बराबर है।
इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष विजयराज अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था विगत तीन दशक से दिव्यांग बच्चों के विकास हेतु काम कर रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
इस अवसर पर एसईसीएल के खान सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह, ज्ञानोदय एसोसिएशन के सचिव श्याम घोषाल,नगर पंचायत बिश्रामपुर के उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, श्रीमती श्यामा पाण्डे, सूरज सेट्टी, स्पेशल ट्रेनर राधा नंदी, मो. अनवर हुसैन, सिद्धार्थ पाण्डेय सहित संस्था के समस्त स्टॉफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।