विश्रामपुर। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों की स्मृति में आक्रोश रेली का आयोजन किया गया। रैली अंबेडकर चौक से बस स्टैंड विश्रामपुर तक निकाली गयी। गौरक्षा समिति विश्रामपुर की ओर से आयोजित इस रेली का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, बल्कि पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देना है।
रैली के आयोजक गौरक्षा समिति ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह है कि हम एकजुट होकर उन लोगों की आवाज बनें जो आतंकवाद का शिकार हुए हैं। यह समय है कि हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकजुट हों।” उन्होंने आगे कहा, “यदि हम आज अपनी आवाज नहीं उठाते, तो कल हमें पछताने का अवसर नहीं मिलेगा। यह आक्रोश रेली हमारे एक होने की प्रतीक है।”
कश्मीर की पहलगांव में हुई यह दुखद घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। और प्रतिरोध की भावना अब पूरे देश में फैल रही है। ऐसे में यह रेली उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान करती है जो आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं।
इस अवसर पर श्री श्याम गौ सेवा समिति बिश्रामपुर के आदित्य शर्मा, कन्हैया दुबे (रंजीत), अक्षत पाठक, बिट्टू भारती, आनंद ठाकुर, रोहन साहू समेत सभी समिति के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।