जनपद सदस्य और SMDC अध्यक्ष ने दिया छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं
भैयाथान। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगोटी में आज कक्षा नवमी और ग्यारहवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष, स्थानीय जन प्रतिनिधि, पालक, और सभी स्टाफों का समागम हुआ। परिणाम की घोषणा के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंक सूची वितरित की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य मोमिन रजा ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता पर इस विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। यह सफलता उनके भविष्य के लिए एक मजबूत कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए अभी से जुट जाने की सलाह भी दिया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य राजू गुप्ता, सरपंच राय सिंह, SMDC अध्यक्ष सौरभ साहू, व्याख्याता श्रीमती समीक्षा गुप्ता, अनीता साहू, अरुण तिर्की, आरती पाण्डे, जूही साहू, संजय साहू, ज्ञानसाय, प्रीति घोषाल, एवं रवि साहू सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और पलकगण मौजूद रहे।