सूरजपुर। कलेक्टर एस.जयवर्धन के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत-सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में लगातार प्रयास करते हएु स्वच्छता के लक्ष्य को साकार करने हेतु ठोस प्रयास किये जा रहे है। इस दिशा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सुशासन तिहार में ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हाल ही में 89 व्यक्तिगत शौचालय जिसमें जनपद पंचायत भैयाथान से 24 नग एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर में 65 नग स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी हैं। ग्राम पंचायत मेण्ड्रा के आवेदक ठाकुर राम, कलावती, विसमभर सिंह द्वारा स्वीकृति आदेश प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि हमार लिये शौचालय सिर्फ सुविधा नही बल्कि सम्मान और सुरक्षा की पहचान है। इससे हमारी बेटियों को गरिमा एवं माताओं को सुविधा होगी। यह पहल खुले में शौच को समाप्त करने और ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक अहम कदम है।




सुशासन तिहार में मिली व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति से खिले ग्रामीणों के चेहरे, लाभार्थियों नें जताया आभार

Related News
सूरजपुर की ताजा खबरे
क्राइम न्यूज़


