---Advertisement---

कौशलपुर, नवापारा कला, गोंडपारा, धरतीपारा ग्राम पंचायत मे मिली सामुदायिक शौचालयों को स्वीकृति

Follow Us

सुशासन तिहार में मिली सामुदायिक शौचालयो की सौगात पर ग्रामीणों ने जताया आभार 

सूरजपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एस .जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जनता की सुविधा ,स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला सूरजपुर अंतर्गत 4 सामुदायिक शौचालयों की स्वीकृति प्रदान की गई है यह पहल सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा की भावना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है उक्त सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति ऐसे स्थानो पर दी गई है जहां पर अत्यधिक संख्या में जन समुदाय विशेष उद्देश्य हेतु एकत्र होता है इसी क्रम में जनपद पंचायत रामानुजनगर की ग्राम पंचायत कौशलपुर में सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति मिलने पर उपसरपंच जयप्रकाश उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ,ग्राम के देवालय के पास सामुदायिक शौचालय स्वीकृत होने से दर्शनार्थियों को और अधिक सुविधा मिलेगी तथा परिसर के आसपास स्वच्छता बनी रहेगी।जनपद पंचायत प्रेम नगर के ग्राम पंचायत नवापारा कला जो जनसंख्या में प्रेमनगर का सबसे बड़ा तथा सघन ग्राम पंचायत है के मेंड्री पारा में मुख्य बस्ती से लगे देवी स्थल के पास सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति पर आवेदक गवटिया राम एवं पूरे ग्राम वासियों ने प्रसन्नता तथा आभार व्यक्त किया है इसी क्रम में विकास खंड सूरजपुर के ग्राम पंचायत सिलफिली के गोंडपारा मुख्य बस्ती में मंच तथा पीडीएस भवन जो पास में हैं के पास सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किया गया है जनपद पंचायत भैयाथान के धरतीपारा में सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किया गया है जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है वास्तव में सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य मांग तथा समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करना है। जिसमे जिला प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से निराकरण किया जा रहा है।

Leave a Comment