स्वीकृत पावर सब स्टेशन को शुरू करने की रखी मांग
भैयाथान। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर सूरजपुर जिले के मुख्य कार्यपालन अभियंता को पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में ग्राम पंचायत बड़सरा, बसकर एवं करौंदामुड़ा में लो वोल्टेज की समस्या का उल्लेख करते हुए बसदेई सब स्टेशन के बंजा फीडर से जोड़ने की मांग की है।
पत्र में साहू ने उल्लेख किया है कि उक्त तीनों ग्राम पंचायतों की बिजली आपूर्ति वर्तमान में भैयाथान सब स्टेशन के केवरा फीडर से हो रही है, जो इस सब स्टेशन का सबसे लंबा और भारी भार वाला फीडर है जो लगभग 20 किलोमीटर लंबा है। दूरी और भार अधिक के अलावा प्रकाश इंडस्ट्रीज भास्करपारा कोयला खनन परियोजना को भी इसी फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते स्थिति और बद से बदतर हो गई है। आलम यह है कि इस फीडर के अंतिम छोर के ग्राम बड़सरा, बसकर व करौंदामुड़ा में पर्याप्त वोल्टेज नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण क्षेत्र में पंखा, कूलर, पंप, टीवी, फ्रिज जैसे सामान्य घरेलू उपकरण तक काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंत में उन्होंने विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि जनहित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाते हुए उक्त तीनों गांवों के विद्युत प्रवाह को बंजा फीडर से जोड़ने का आग्रह किया है। डीई बसंत सोम ने इस मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया है।
स्वीकृत सब स्टेशन को शुरू करने की रखी मांग
मंडल अध्यक्ष ने बड़सरा में स्वीकृत पावर सब स्टेशन के स्थापना कार्य को जल्दी शुरू करने की भी मांग की जिससे विद्युत आपूर्ति की स्थिति सुधार के साथ स्थायी हल हो जाएगा। साथ ही नये पावर स्टेशन के स्थापना से दर्जनों ग्राम सहित क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकेगी।
ग्रामीणों ने भी जताई राहत की उम्मीद
इस पत्र के सामने आने के बाद प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों में आशा की किरण जगी है। लोगों का कहना है कि अगर यह मांग पूरी होती है तो वर्षों पुरानी बिजली समस्या से उन्हें निजात मिल सकती है।