---Advertisement---

रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान करने वाले दाताओं को मुख्यमंत्री ने सौंपा रक्तदाता सम्मान प्रमाण पत्र

Follow Us

सूरजपुर।  08 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कराया गया था। जिसमें 77 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया था। सर्किट हाउस में इन्हीं रक्तदाताओं का सम्मान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने रक्तदान करने वाले दाताओं को रक्तदाता सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया।

रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान करने वाले दाताओं को मुख्यमंत्री ने सौंपा रक्तदाता सम्मान प्रमाण पत्र

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व गृह मंत्री एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, विधायक भुलन सिंह मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, वाईस चेयरमेन ओंकार पाण्डेय, रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment