---Advertisement---

गांव-बस्ती चलो अभियान: भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिवप्रसादनगर में सुनीं जनता की पीड़ा, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Follow Us

भैयाथान। भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज “गांव-बस्ती चलो अभियान” के तहत ग्राम शिवप्रसादनगर पहुंचीं। यहां उन्होंने ग्रामीणजनों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

गांव-बस्ती चलो अभियान: भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिवप्रसादनगर में सुनीं जनता की पीड़ा, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

मंत्री राजवाड़े ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि सरकार जनता के बीच जाकर ही उनकी समस्याएं समझना और समाधान करना चाहती है, यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाएं और सेवाएं आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचें, यही उनकी प्राथमिकता है।

गांव-बस्ती चलो अभियान: भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिवप्रसादनगर में सुनीं जनता की पीड़ा, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

इस अवसर पर आयोजित गोदभराई कार्यक्रम में भी उन्होंने भाग लिया और गर्भवती महिलाओं को उपहार भेंट कर सुरक्षित मातृत्व तथा पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला।

गांव-बस्ती चलो अभियान: भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिवप्रसादनगर में सुनीं जनता की पीड़ा, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सत्यनारायण पैकरा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने मंत्री महोदया के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनकी तत्परता और जनसेवा भावना की सराहना की।

Leave a Comment