---Advertisement---

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर हुआ तेज

Follow Us

रिकॉर्डतोड़ तीन लाख हितग्राहियों को मिलेगी पीएम आवास प्लस की सौगात

13 मई को संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में हो रहा है आगमन 

बिश्रामपुर।केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन अंबिकापुर में होने जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 13 मई को सुबह 11 बजे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में केन्द्रीय कृषि मंत्री का उड़नखटोला उतरेगा।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर हुआ तेज

बता दें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान , मामा के नाम से बेहद लोकप्रिय हैं। लगातार 15 वर्षों तक मध्यप्रदेश के सफल मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने ” लाडली ” योजना जैसी अनेक हितकारी योजनाओं को लागू करने का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को दिया जाता है। इनके आगमन पर होने वाले अधिक भीड़ के अनुमान को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने कमर कस ली है। भीडतंत्र को नियंत्रित करने एवं शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे अंबिकापुर शहर में 10 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री शिवराज सिंह चौहान विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए लगभग 3 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास प्लस की सौगात भी देंगें।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर हुआ तेज

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर जहां एक ओर प्रशासन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है वहीं जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में बिश्रामपुर में मण्डल भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। सूरजपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री के आगमन की तैयारियां, तिरंगा यात्रा, वक्फ बोर्ड एवं वन नेशन वन इलेक्शन सहित कुल चार बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिरदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव, श्यामा पाण्डे, मोहिनी झा शंकर यादव, ज्योति सिंह, कीर्ति दुबे, पार्षद अर्चना लकड़ा, रविशंकर बऊवा, दीना यादव, कृष्ण गुप्ता, सूरज सेट्टी, राजेश राजवाड़े, महेश ठाकुर, दिनेश प्रजापति, बाबूलाल यादव,अंकित सिंह एवं अलंकार नायक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment