सूरजपुर ।। 26 जुलाई 2024 ।। विगत दिवस जिला चिकित्सालय सूरजपुर में NQAS/LaQshya/MusQan के राष्ट्रीय मूल्यांकन हेतु भारत सरकार के द्वारा नामांकित राष्ट्रीय मूल्यांकन दल की तीन सदस्यीय टीम डॉ राजसेल्वम, डॉ अंजू गोप प्रधान, डॉ वैभव राव पाटिल के द्वारा तीन दिवस तक 15 विभागों का मूल्यांकन किया गया। गौरतलब है कि NQAS certified संस्थाओं को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस दौरान राज्य से नामांकित अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय मूल्यांकन दल द्वारा जिला चिकित्सालय सूरजपुर का किया गया मूल्यांकन

Related News
सूरजपुर की ताजा खबरे
क्राइम न्यूज़

