---Advertisement---

प्रतापपुर नगर सहित गोविंदपुर में तूफान का कहर, लोगों को भारी नुकसान

Follow Us

 


सूरजपुर/प्रतापपुर :– विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत गोविंदपुर के कई क्षेत्रों में भयंकर तेज आंधी तूफान से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया गांव में धूल के बड़े-बड़े गुब्बार उड़ने लगे वहीं कई बड़े पेड़ पौधे का डाल टूटकर घरों में गिर तथा प्रतापपुर में भी इसका असर देखने को मिला में जहां दुकान में लगे फ्लैंसी बोर्ड,, घरों के ऊपर लगे पानी टंकी, व कई लोगों के शीट उड़ गए बताया जा रहा है कि करीब 200 की रफ्तार से आंधी तूफान अपने साथ धूल के गुब्बार व पानी की बूंद एक साथ आन पड़ी लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला जो जहां था वहीं रुक गया

कही कही कई जगहों पर लोगों के घरों के खप्पर, को पूरी तरह तूफान अपने साथ उड़ा ले गई दर्जनों लोगों के घर पर काफी छती हुई है जिसमें कमल प्रसाद कुशवाहा ग्राम गोविंदपुर बजार पारा और चन्द्रमनिया बरगाह पति होलसाय बरगाह ग्राम पंचायत गोविंदपुर बाजार पारा का आंधी तूफान से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर उड़ गए

पीड़ित लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बहुत दुखी है और शासन प्रशासन से मुआवजा का मांग किया जा रहा है। ताकि गरीब जनता को फिर से रहने का आशियाना मिल सके।।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment