सूरजपुर। भैयाथान जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में उपभोक्ता अब भी पुरानी सरकार के नाम और प्रतीक चिन्ह वाले राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त कर रहे हैं। सरकार बदले हुए डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, इसके बावजूद अब तक राशन कार्डों को अद्यतन नहीं किया गया है।
इस स्थिति को लेकर भाजपा मंडल भैयाथान के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने जिला खाद्य अधिकारी को पत्र लिखते हुए मांग की है कि संबंधित ग्राम पंचायतों को अतिशीघ्र नवीन राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं।
श्री साहू ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में उपयोग किए जा रहे राशन कार्ड न केवल उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, बल्कि इससे भाजपा सरकार की योजनाएं और उसकी पहचान भी सही रूप से सामने नहीं आ पा रही है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अधिकारियों से अपील की है कि जनहित को देखते हुए नए राशन कार्ड जल्द से जल्द जारी किए जाएं, ताकि योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके और जनता को अद्यतन दस्तावेज प्राप्त हो सकें।

















