सूरजपुर। धान खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा जारी हमाली की राशि सीधे किसानों के खातों में अंतरित करने की मांग को लेकर किसान नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने भैयाथान तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि धान खरीदी केंद्र कुरीर्डीह, शिवप्रसादनगर और बंजा में किसानों से 12 से 25 रुपए प्रति बोरी पहले ही लिया जा चुका है। इसलिए किसानों के खातों में ही हमाली राशि का भुगतान किया जाए। विदित हो कि पूर्व में भी किसानों ने हमाली की राशि सीधे बैंक खाते में भुगतान करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है। है। किस किसान पिछले लंबे समय से हमाली की राशि पूरी पारदर्शिता के साथ त्वरित भुगतान करनें की मांग करते रहे हैं। अब इस मामले में किसान नेता ररक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप इस दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की है।
हमाली की राशि किसानों के खातों में अंतरित करने सौंपा ज्ञापन

Related News
सूरजपुर की ताजा खबरे
क्राइम न्यूज़
















