---Advertisement---

शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने किया जशपुर चाय बगान का शैक्षणिक भ्रमण

Follow Us

सूरजपुर। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने जशपुर जिले में स्थित चाय बगान का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एन.दुबे के निर्देशन एवं अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा श्री आनन्द कुमार पैकरा (सहायक प्राध्यापक) के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण में अर्थशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 17 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

जशपुर जिले का यह चाय बगान जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ के तराई में सारूडीह नामक स्थान पर स्थित है। इस चाय बागान का संचालन वन विभाग के सहयोग से महिला सहायता समूह सारूडीह के द्वारा किया जा रहा है। यह चाय बागान लगभग 20 एकड़ में पहाड़ की तराई पर फैला हुआ है। विद्यार्थियों ने चाय की खेती की प्रक्रिया, लागत एवं उस से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। जशपुर सारूडीह स्थित चाय बागान से ब्लैक एवं ग्रीन दो प्रकार के चाय उत्पादन किया जाता है। इससे जुड़कर महिला स्वंय सहायता समूह सारूडीह के सदस्य आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है। इससे समूह के सदस्यों को प्रति वर्ष लगभग 4 – 5 लाख की आमदनी हो रही है। समूह के सदस्यों ने यह भी बताया की चाय की खेती में केवल केचुआ खाद्य का उपयोग किया जाता है। किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद की प्रयोग नहीं किया जाता है, जिससे इसकी उत्पादन लागत भी कम होती है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों ने जशपुर जिले के प्रसिद्ध रानी दाह जलप्रपात का भ्रमण किया तथा पर्यटन से रोजगार की संभावनाओं का अध्ययन किया। इस अध्ययन भ्रमण में सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment