---Advertisement---

जन अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न 

Follow Us

बेरोजगारों, रसोईया, लिपिकों, दैनिक वेतनभोगी एवं पेंशनर्स की समस्याओं पर हुई चर्चा 

15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन 

सूरजपुर। देश भर में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की समस्या ने लोगों की कमर तोड़ दी है। इस समस्या से आज कोई भी वर्ग या समुदाय अछूता नहीं है। हैरत की बात यह कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और पेंशनर्स की मूलभुत आवश्यकताओं पर महंगाई मार भारी पड़ गई है। इन सभी समस्याओं को लेकर जन अधिकार सामाजिक कल्याण संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश के कांकेर जिले में आयोजित इस बैठक अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने किया।

संघ के इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्य रूप से बेरोजगारी, दैनिक वेतनभोगी, रसोईया एवं पेंशनर्श सहित लिपिकों की समस्याओं को लेकर 15 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सुश्री दुर्गा कुजूर को ज्ञापन सौंपा गया।

गौरतलब है कि 15 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से बेरोजगारी नीति को सरलीकरण, दैनिक वेतन भोगियों की छटनी बंद करने, जगदलपुर रेलवे स्टेशन में रैंप निर्माण , दंतेवाडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज सहित अंबिकापुर बरवाडीह रेल लाइन का विस्तार करने के अलावा कर्मचारियों एवं पेंशनर्श के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि आदि कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर चंद्रिका सिंह प्रदेश अध्यक्ष, कर्मवीर सिंह, प्रदेश संयोजक जाहिद अहमद खान,कोषाध्यक्ष सुदामा ठाकुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार टोप्पो, राजेन्द्र पांडेय, शरद शर्मा, रवि तिवारी, एम. डी. बघेल, श्रीमती सत्यशीला मेश्राम, कोटेश्वर चापड़ी, श्रीमती दुर्गा ध्रुव, श्रीमती के. ठाकुर, विपिन तिवारी, कृष्ण कुमार साहू, नीतीश जैन, श्रीराम पोर्ते, सत्यभान सिंह जादौन, प्रदेश सचिव रामविलास साहू , संभागीय अध्यक्ष अनिल साहू, श्रीमती शकुंतला सिंह, रामदुलार सिंह, देवचंद राजवाड़े, राजेश साहू, श्रीमती किरण यादव, दिनेश साहू, अमृत सिंह एवं रामकरण राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment