सूरजपुर ।। 29- जुलाई – 2024 ।। जनपद पंचायत प्रेमनगर में ग्राम पंचायत भगवानपुर का जर्जर पंचायत भवन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर और भयावह हो जाने के कारण कोई भी जनप्रतिनिधि या ग्रामीण भवन के अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है । तीन दशक से भी अधिक पुराना यह पंचायत भवन की हालत ऐसी है कि सभी कमरों की छत का प्लास्टर टूट टूट कर गिरने लगी है ।
पंचायत भवन की जर्जर हालत को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन कभी भी जमींदोज हो सकता है । ऐसे में भवन के अंदर जाना दुर्घटना को आमंत्रित करने के बराबर है । ऐसे में पंचायत की ग्रामसभा से लेकर सभी जरूरी बैठक पेड़ के नीचे हो रही है । इस मामले में जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस समस्या से जनपद सहित जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाही न होने से समस्याएं लगातार बढ़ती रही है ।