---Advertisement---

दिव्यांगजनों को मिला सहारा, प्रशासन ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

Follow Us

मोटराईज्ड ट्रायसायकल व श्रवण यंत्र प्राप्त कर हितग्राही हुए खुश, सुशासन तिहार 2025 में किया था आवेदन

सूरजपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ग्राम नमदगिरी निवासी बाबूलाल, ग्राम करंजी के महंगुराम तथा श्रीमती राम बाई ने मोटराईज्ड ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र के लिए आवेदन किया था।

प्रशासन द्वारा उनके आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आज उन्हें ये उपकरण प्रदान किया गया। मोटराईज्ड ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र प्राप्त कर हितग्राही अत्यंत प्रसन्न नजर आए और उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस पहल के माध्यम से न केवल दिव्यांगजनों की दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि वे आत्मविश्वास के साथ समाज की मुख्यधारा में भी सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे। सुशासन तिहार में इस तरह के कार्य प्रशासन की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं।

Leave a Comment