सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत शिवपुर, जनपद पंचायत प्रतापपुर में आज महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्वच्छता श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से न केवल महारानी अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता भी बढ़ाई गई।
इस अवसर पर प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते उपस्थित थी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत प्रतापपुर की अध्यक्ष, सरपंच शिवपुर, एसडीएम प्रतापपुर, जनपद सीईओ प्रतापपुर, जिला सलाहकार (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण), स्वच्छाग्रही दीदियां, ग्रामीण जन एवं जनपद की समस्त टीम मौजूद रही।
धार्मिक स्थल परिसर में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की गई एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता एवं जनजागरूकता का संदेश भी दिया गया।
जनपद सीईओ द्वारा स्वच्छाग्रही दीदियों को नियमित रूप से कचरा संग्रहण करने एवं यूजर चार्ज वसूली के लिए प्रेरित किया गया, जिससे गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।