---Advertisement---

जिला अस्पताल सूरजपुर में श्रवण बाधित व्यक्तियों को जांच के बाद श्रवण यंत्र किया गया प्रदाय

Follow Us

सूरजपुर। जिला अस्पताल सूरजपुर में आज कान से संबंधित समस्याओं से ग्रसित मरीजों की जांच की गई। जांच उपरांत श्रवण बाधित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार डॉक्टर की सलाह पर समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत सूरजपुर के माध्यम से सहायता के रूप में श्रवण यंत्र प्रदान की गई।

जांच के उपरांत पात्र पाए गए लाभार्थी जरही निवासी, भागीरथी महतो पिता जगत महतो, 75 वर्ष को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण कोरार्म एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदाय किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्रता के आधार पर लाभार्थी को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी दैनिक जीवन में सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment