सूरजपुर। युक्तियुक्तीकरण 2025 अंर्तगत अतिशेष की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की सूचना शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है।जिसके तहत युक्तियुक्तकरण के लिए अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग 01 जून से 03 जून तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में 09 से 05 बजे तक के लिए निर्धारित की गई है।
अतिशेष की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों को निर्धारित स्थल पर तय समय सीमा में उपस्थित दर्ज करनी है ।
काउंसिलिंग हेतु समय सारणी निम्नानुसार है :-
-01/06/2025 को व्याख्याता T/E,
प्रधान पाठक T/E व शिक्षक E के लिए
-02/06/2025 को शिक्षक T, प्रधान पाठक(प्राथमिक) E/T व सहायक शिक्षक E के लिए
-03/06/2025 को सहायक शिक्षक T के लिए