सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स में चल रही नकली खाद बनाने का खुलासा हुआ है। कलेक्टर को मिले इनपुट के बाद राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीएम शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली खाद और खाली बोरियां बरामद कीं। कार्रवाई में तीन गोदाम, एक फैक्ट्री सील, और 2460 भरी हुई नकली खाद की बोरियां जब्त की गई हैं।
टीम को फैक्ट्री में नकली डीएपी खाद बनाने का पैकिंग यूनिट मिला, जहाँ 450 भरी हुई बोरियां और हजारों खाली बोरे पाए गए। बताया गया कि मामन अग्रवाल नामक व्यक्ति के स्वामित्व में यह गोदाम और फैक्ट्री संचालित हो रही थी, जहाँ नकली खाद को पैक करके सहकारी समितियों व खुले बाजार में सप्लाई किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
🧪 सैंपल भेजे गए जांच के लिए, गंभीर आपराधिक मामला दर्ज
फैक्ट्री से लिए गए सैंपलों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि यह नकली खाद किसान समितियों के माध्यम से लाखों किसानों तक पहुंचाई जा रही थी, जिससे फसलों और मिट्टी की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ सकता है।
प्रशासन सख्त, खाद घोटाले में होगी कड़ी कार्रवाई
समिति जांच में खुलासा हुआ है कि डीएपी और पोटाश की बोरियों में नकली सामग्री भरकर सप्लाई की जा रही थी। किसानों से मूल्य वसूल कर नकली माल बेचा जा रहा था। प्रशासन ने इसे गंभीर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र मानते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🗣एसडीएम शिवानी जायसवाल ने कहा:
साफ तौर पर यह किसानों के साथ विश्वासघात है। इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
📌 नकली खाद से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए किसान तुरंत कृषि विभाग या प्रशासन को सूचित करें।
📲 खेती-किसानी, भ्रष्टाचार और जनहित के मामलों से जुड़ी हर ताज़ा खबर के लिए जुड़े रहिए — आपके विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के साथ।