---Advertisement---

भवराही में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल सम्पन्न, मुख्य अतिथि रहे मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े

Follow Us

गंगोटी स्टार क्लब बना चैंपियन

भैयाथान। ग्राम पंचायत भवराही में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि आदरणीय ठाकुर राजवाड़े जी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में स्टार क्लब गंगोटी और पचीरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें गंगोटी की टीम ने 54 प्वाइंट लेकर एकतरफा जीत दर्ज की, जबकि पचीरा की टीम 34 प्वाइंट पर रह गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुनील साहू जी ने की।

भवराही में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल सम्पन्न, मुख्य अतिथि रहे मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े

विजेता टीमें:

प्रथम स्थानः स्टार क्लब गंगोटी

द्वितीय स्थानः पचीरा

तृतीय स्थानः कमलपुर

मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर राजवाड़े जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू जी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

IMG 20250601 WA0008

प्रमुख जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

इस खेल आयोजन में क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए। पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, जनपद सदस्य अनिमेष दुबे, सौरभ साहू, अनिल सिंह, संजू सिंह, सरपंच जगरनाथ सिंह, संतोष सिंह, केपी सिंह (बूथ अध्यक्ष), सज्जन सिंह, मोमिन रज़ा, वाजीबुद्दीन, मनोज साहू, असरफूल, जय सिंह, एवं सचिव रामसेवक साहू सहित समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

🏅 ग्रामीण खेल को मिला प्रोत्साहन

मुख्य अतिथि ठाकुर राजवाड़े ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, “ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने जैसा है। कबड्डी जैसे परंपरागत खेलों से गांवों में ऊर्जा और अनुशासन का विकास होता है।”

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुनील साहू ने भी विजयी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर करने की बात कही।

Leave a Comment