---Advertisement---

गांव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई, लोगों में नाराजगी, विभाग पर लापरवाही का लग रहा आरोप,,

Follow Us

सूरजपुर / प्रतापपुर। जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत गांव जैसे सरहरी, पोड़ी ,सेमरा खुर्द, आमापारा दवनकरा, बरपारा, केवरा पार्वतीपुर, सहित कई गांव में देर रात छाया रहा अंधेरा विभाग की लापरवाही बन रहा लोगों के लिए मुसीबत विभाग घंटों मेंटेनेंस के नाम पर कटौती करती है मगर जमीनी स्तर में रिजल्ट जीरो बिजली व्यवस्था क्षेत्र में काफी दयनीय स्थिति में है। हैरानी की बात यह है कि विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारियों का मोबाइल बंद रहता है जिससे लोगों को सूचना तक प्राप्त नहीं हो पाती है कि कहां फॉल्ट है कहां नहीं अधिकांश जब बिजली गोल होता है परेशानी ज्यादातर सांप बिच्छू के घर में घुसने व काटने का डर अक्सर बना रहता है स्टाफ का अभाव है या कुछ और कारण है जिससे आए दिन बिजली बाधित होती रहती है और जिम्मेदार चुप्पी साध लेते है जिससे लोगों को तरह से तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतापपुर विद्युत वितरण केन्द्र बन रहा शो पीस, विभाग की चुप्पी,लोगों में नाराजगी

ऐसे ही चलता रहेगा या कुछ बदलाव होगा कहीं भी बिजली में फाल्ट या खराबी आती है तो बिजली स्टाफ कर्मचारी समय रहते नहीं पहुंच पाते जिससे 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहती है। इस वजह से विभाग का रोजाना का आदत सा बन गया है,खास कर वनांचल क्षेत्र के गांव में जहां हाथी प्रभावित है वहां लोगों को ज्यादा परेशानियों से गुजरना पड़ता है, बिजली की समस्या का निदान के लिए अधिकारी कर्मचारी सहित जिम्मेदारों के द्वारा किसी प्रकार से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों में सिर्फ काम चलाउ व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति किया जा रहा है।

Leave a Comment