सूरजपुर। शासकीय रेवती रणम मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.ए. हिन्दी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्रो एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बुधलाल साहू, अतिथि व्याख्याता (हिन्दी) डॉ. श्रीकांत यादव, श्रीमती नीरजा भगत एवं ग्रंथपाल सहित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. गौरी त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि किसी भी परिस्थियों में हमें डरना नहीं है बल्कि उसका डटकर सामना करना है, साथ ही यह भी बताया कि गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रकाशित पत्रिका व पुस्तकें जैसे-स्वनिम, महिमा धर्म, समय बे समय, कला का नेपश्य, रचना, अंतरंग, सतपुड़ा की पगडंडिया, नालन्दा पर गिद्ध है। प्रो. आशिष कुमार यादव द्वारा भी बताया गया कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बाबा गुरूघासी के नाम पर रखा गया है। इसके साथ प्रो. अनिश कुमार दुबे, प्रो. राजेश कुमार मिश्र एवं प्रो. मुरली मनोहर भी इस विश्वविद्यालय के प्रत्येक चिजों से अवगत कराया साथ ही नालंदा केन्द्रीय ग्रंथालय में प्रत्येक विषयों की अनेक प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध थी एवं छात्रों के लिए कम्प्यूटर की भी सुविधा थी।
इसके साथ ही राजेश द्वारा बताया गया कि औधोगिक एवं उत्पादन अभियांत्रिकी विभाग में राखी एवं अन्य चीजें बनती हैं। पक्षी विहार परिक्षेत्र में अनेक प्रकार की पक्षियां व समृद्धि सरोवर को भी दिखाया गया साथ ही विश्वविद्यालय के कैम्पस में ही माँ काली मंदिर में माता का दर्शन किया गया।