---Advertisement---

सूरजपुर में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर जिला न्यायालय परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Follow Us

सूरजपुर। माननीय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा जारी एक्टिविटी कैलेंडर में दिए गए दिशानिर्देशों और माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के मार्गदर्शन में, आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देने के उद्देश्य से किया गया था। इस पुनीत कार्य में कई गणमान्य व्यक्यिों ने भाग लिया। इस अवसर पर, माननीय श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की उनके साथ कुमारी रूपल अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कुमारी हिमांशी सराफ, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सूरजपुर भी उपस्थित थीं. जिन्होंने सक्रिय रूप से पौधे लगाए।

न्यायालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख हस्तियों में श्री हृदय नारायण श्रीवास्तव, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री संजय श्रीवास्तव, न्यायालय अधीक्षक, और श्री अमित ताम्रकर, कोर्ट मैनेजर, शामिल थे, सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर न्यायालय परिसर को और अधिक हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दिया। वृक्षारोपण के माध्यम से, सभी गणमान्य व्यक्यिों ने समाज को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है, बल्कि वे जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। इसका लक्ष्य पर्यावरणीय मुद्दों, जैसे प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई और जैव विविधता के नुकसान पर ध्यान आकर्षित करना है। आज का कार्यक्रम इसी उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में एक सकारात्मक कदम था। आज के कार्यक्रम में न्यायालय के सभी कर्मचारीगण के साथ पक्षकारगण भी उपस्थित रहे।

सूरजपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment