---Advertisement---

सूरजपुर में पुलिस प्रीमियर लीग का शुभारंभ, डीआईजी प्रशांत ठाकुर ने की शुरुआत

Follow Us

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाइन पर्री में सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरूवार, 05 जून 2025 को किया। उद्घाटन कार्यक्रम में डीआईजी/एसएसपी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को बेहतर टीमवर्क से जोड़ना और शारीरिक व मानसिक फिटनेश को बनाए रखना है।

सूरजपुर में पुलिस प्रीमियर लीग का शुभारंभ, डीआईजी प्रशांत ठाकुर ने की शुरुआत

उन्होंने कहा कि यह आईपीएल की तर्ज पर सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग (एसपीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें पुलिस अनुभाग अन्तर्गत आने वाले थानों में पदस्थ अधिकारी व जवानों की टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही है। पुलिस अधिकारी-कर्मचारी लगातार ड्यूटी में डटे रहते है ऐसे में उन्हें रिलेक्स देनेे का यह एक मजबूत जरिया है। खेलकूद से उनका मानसिक तनाव दूर होगा साथ ही पुलिस जवानों के शारीरिक व मानसिक फिटनेश को बरकरार रखने को लेकर भी इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। प्रतियोगिता का पहला मैच प्रतापपुर पैंथर्स व होमगार्ड होक्स के मध्य खेला गया। इसमें प्रतापपुर पैंथर्स ने होमगार्ड होक्स को 18 रनों से पराजित किया। इस रोमाचंक मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

सूरजपुर में पुलिस प्रीमियर लीग का शुभारंभ, डीआईजी प्रशांत ठाकुर ने की शुरुआत

इस प्रतियोगिता को लेकर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी ने व्यापक त्यौहारी कराई और सभी मैच दुधियां रौशनी में खेली जा रही है। क्रिकेट टीम में डीएसपी स्तर से लेकर आरक्षकगण शामील है। यह सूरजपुर पुलिस का सराहनीय कदम है जो इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, पुलिस के अधिकारी व जवान, पुलिस के परिजन सहित काफी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

📚 ये भी पढ़ें:

👉 छत्तीसगढ़ पेंशन योजना 2025: वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन को मिलेंगे सीधे खाते में पैसे

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment