सूरजपुर। सूरजपुर जिले के पचिरा , थाना सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत NH-43 स्थित गर्ग फर्नीचर दुकान में बुधवार सुबह आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह 10:08 बजे, घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर के माध्यम से अग्निशमन केंद्र को प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियाँ (CG02AU1523 और CG02AU0815) तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और फर्नीचर शॉप को अत्यधिक नुकसान से बचा लिया।
🔥 क्या हुआ घटनास्थल पर?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने कुछ ही मिनटों में दुकान के भीतर का हिस्सा चपेट में ले लिया था। हालांकि, फायर टीम की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
🛡️ जनहानि नहीं, राहत की बात
इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। समय पर सूचना और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।
🚒 अग्निशमन विभाग की सराहना
स्थानीय लोगों व दुकान स्वामी द्वारा अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई। विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने के साथ, आस-पास की दुकानों को भी सुरक्षित रखा।
📢 फायर ब्रिगेड ने व्यापारियों और आम जनता से अपील की है कि—
दुकान/गृह में फायर सेफ्टी उपकरण रखें
बिजली वायरिंग की नियमित जांच कराएं
घटना की स्थिति में 108 या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना दें।
📚 ये भी पढ़ें:
👉 9 माह के मासूम की हत्या और पत्नी पर हमले के आरोपी को भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार