युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस ने प्रतापपुर बीईओ कार्यालय का किया घेराव
सूरजपुर/प्रतापपुर। गुरुवार 12 जून ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमार सिंह देव की अध्यक्षता व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम उपस्थिती में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युक्तियुक्तकरण की नई नीति और उससे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के विरोध में प्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए नारेबाजी करते बीईओ कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा बीईओ कार्यालय में ताला लगा दिया गया तथा बाहर बैरीकेट लगाकर अन्दर जाने से पूरी तरीके से रोक दिया गया।
कार्यालय घेराव करने का मुख्य कारण
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मोदी के गारंटी नाम पर घोषणा पत्र जारी किया था उसमें प्रदेश की जनता विशेष युवाओ बेरोजगारों से वादा किया था कि प्रदेश में शिक्षकों के 57000 रिक्त पद भरे जाएंगे तथा शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बंद पड़े स्कूलों को खोला जाएगा लेकिन इन वादों पर प्रदेश की भाजपा सरकार आज तक कोई कदम नहीं उठाया है तथा इसके विपरीत सरकार ने शिक्षा विभाग में नए सेटअप के नाम पर युक्तियुक्तकारण की नई नीति लेकर आ गई है जिससे प्रदेश में 10436 स्कूल सीधे तौर पर बंद हो जाएंगे अपने करीब 45000 हजार से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे स्कूलों के बंद होने से न केवल शिक्षकों के पद समाप्त हो रहे हैं साथी स्कूल में कार्यरत रसोईया। स्वीपर महिला समूह के रोजगार पर भी पूर्ण रूप से ग्रहण लग जाएगा सरकार ने प्राथमिक स्कूलों की कक्षा पहले से पांचवी तक के लिए मात्र दो शिक्षकों के सेटअप को मंजूरी दी है सरकार की अदूरदर्शिता निर्णय से पूरे प्रदेश में शासकीय स्कूलो में अध्ययन की गुणवत्ता प्रभावित होगी।
नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप किए मांग
प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त करते हुए छत्तीसगढ़ में आने वाले युवाओं के भविष्य को देखते हुए बेहतर शिक्षा मिल सके इस दिशा में ठोस कदम उठाए नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन।
कार्यालय घेराव में उपस्थित पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं के नाम
कंचन सोनी, इम्तियाज जफर, शिव भजन सिंह मरावी जितेंद्र दुबे, बलवीर त्रिभुवन सिंह टेकाम, सुमंत प्रजापति, मासूम इराकी, बनवारी गुप्ता, तुलसी गुप्ता, गोल्डी.सुमित सोनी, प्रियंकल, बिक्कू, मुमशाद, बाबू दुबे, तनवीर, राजा हसन, अंकुश गुप्ता, गोल्डी खान, बिपेंद्र, दानिश, विनय, सविता सिंह आयाम, मानमती पैकरा, पूनम राजवाड़े सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यालय घेराव में उपस्थित रहे।